Arfa

Mar 21 2024, 18:34

24 घंटे में 21 लोग गिरफ्तार
आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। और साथ ही चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लगाया जा चुका है। ऐसे में निष्पक्ष और शांति पूर्ण मतदान करने को लेकर प्रशासन अपनी तैयारी पूरी कर ली है। और जिला स्तर पर अलग अलग तरह से पहल की जा रही है। दरभंगा के एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी इसकी मोनिटियरिंग कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार चेकिंग और छापेमारी अभियान चला रही है। इससे शराब तस्करों और असामाजिक तत्वों में हड़कंप है। यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के कई क्षेत्र में चेकिंग की गयी है। कई जगहों पर छापेमारी की गयी है।

शहरी क्षेत्र में आयकर चौराहा, दिल्ली मोड़ के निकट पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत विगत 24 घंटे में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें से 18 लोगों को जेल भेज दिया गया।

47435 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। 110 लीटर देसी शराब बरामद की गयी। इसके अलावा एक गैस सिलेंडर, एक प्लास्टिक कंटेनर और तीन तसला जब्त किया गया है। वाहन जांच में एक लाख 76 हजार रुपए की वसूली की गयी। एसएसपी ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

Mar 20 2024, 19:27

दरभंगा में बनाए गए 2 SP...सदर अनुमंडल में 2 SDPO
दरभंगा में कानून व्यवस्था और मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने पुलिस पदाधिकारियों के कई पद सृजित कर बहाली भी कर दी है। इसका असर अब पुलिसिंग पर दिखने लगा है। जिले में ग्रामीण एसपी और सदर अनमुंडल में एक और एसडीपीओ का पद बनाते हुए नियुक्ति कर दी गई है। अब सिटी एसपी सदर अनुमंडल में विधि व्यवस्था देखेंगे। जबकि ग्रामीण एसपी के जिम्मे बेनीपुर और बिरौल अनुमंडल की पुलिसिंग होगी। इसके अलावा सदर अनुमंडल में एसडीपीओ के दो पद बनाए गए हैं। इनका नाम सदर एसडीपीओ वन और सदर एसडीपीओ टू किया गया है।

पहली ग्रामीण एसपी बनीं काम्या मिश्रा

जिले में ग्रामीण एसपी का कार्यभार आइपीएस काम्या मिश्रा ने संभाल ली है। वह दरभंगा की पहली ग्रामीण एसपी बनी है। इससे पहले वे अपराध अनुसंधान विभाग(सीआइडी) में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थी। उन्हें बेनीपुर और बिरौल अनुमंडल क्षेत्र के रिपोर्ट टू सहित पुलिसिंग की जवाबदेही दी गयी है।

कमतौल अंचल की एसडीपीओ बनी ज्योति कुमारी

सदर अनुमंडल में एसडीपीओ के नवसृजित पद पर ज्योति कुमारी की नियुक्ति की गई है। अहल्यास्थान में अनुमंडल पुलिस कार्यालय खोला गया है। दो दिन पहले कार्यालय का उ‌द्घाटन एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने की।

ज्योति कुमारी के क्षेत्र में जाले, केवटी, रैयाम, सिमरी, सिंहवाड़ा और कमतौल थाना है। वहीं मोरो, विशनपुर, हायाघाट, एपीएम, फेकला, बहादुरपुर, नगर, विश्वविद्यालय, लहेरियासराय, मब्बी, भालपट्टी, सोनकी, पतोर व सदर थाने की जवाबदेही एसडीपीओ अमित कुमार के जिम्मे होगी।

दो एसडीपीओ के होने से इलाके की पुलिसिंग बेहतर हो सकेगी। क्षेत्र के लोगों को सभी तरह की पुलिस सेवा आसानी से उपलब्ध होगी। थाने के पुलिस पदाधिकारियों का काम भी आसान होगा ।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

Mar 20 2024, 19:19

तीन महीने में तीन सीओ को मिला पदभार
दरभंगा जिला के बेनीपुर अंचल कार्यालय में सीओ के आने जाने का क्रम लगातार जारी है। विगत तीन महीने में तीन सीओ को पदभार मिला है। ऐसे में अंचल कार्यालय में बहुत सारे मामले अटके पड़े है। अब पुनः एक और सीओ को पदभार दिया गया है। जिसके बाद लोगो को काम प्रगति पर होने की आस जगी है।

सीओ कुमारी पल्लवी का स्थानांतरण दो माह के अंदर

अंचल कार्यालय में तीन माह के अंदर तीसरे सीओ के रूप में अश्विनी कुमार को पदभार दिया गया है। निवर्तमान सीओ कुमारी पल्लवी का स्थानांतरण दो माह के अंदर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में अन्यत्र हो जाने से यह पद खाली था।

ज्ञात हो कि कुमारी पल्लवी ने इसी माह 13 फरवरी को सीओ के पद पर योगदान दिया था। इससे पूर्व अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व पदाधिकारी को सीओ भुवनेश्वर झा के स्थान पर प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था।

पुनः नये सीओ के पदभार किया ग्रहण

जानकारी हो कि गत कई माह से सीओ के प्रभार आदान-प्रदान के उलझन में फंसे अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भू-लगान रसीद निर्गत करने, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य प्रमाण पत्र निर्गत करने और शिविर लगाकर जमाबंदी निर्धारण करने का मामला अटका हुआ है। पुनः नये सीओ के पदभार ग्रहण करने के बाद लोगों में लंबित कार्यों के निबटारे में तेजी आने की आस जगी हैं।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

Mar 19 2024, 16:09

जन सुराज की जिला कमेटी घोषित
बिहार में बदलाव को लेकर पिछले 18 महीने से पदयात्रा कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज जन सूराज के जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा की है।

जन सुराज का दरभंगा जिले में कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसकी अधिकारिक सूची जारी की है। जिसके अनुसार सदर प्रखंड के पूर्व प्रमुख और अधिवक्ता बिल्टू सहनी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील मिश्रा को प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वरिष्ठ प्राध्यापक और शिक्षाविद प्रोफेसर सुरेंद्र मोहन यादव को सभापति की जिम्मेदारी दी गई है। दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष चुनाव में जन सुराज की ओर से अहम भूमिका निभाने वाले जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हबीबुल्लाह हाशमी और जिप सदस्य धर्मेंद्र झा को जन सुराज जिला अभियान समिति का संयोजक बनाया गया है।

हाईकोर्ट के वकील मुख्य प्रवक्ता बनाया गया

कुशेश्वरस्थान अंचल से संबंध रखने वाले हाईकोर्ट के वकील पुरुषोत्तम कुमार को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। सिंहवाड़ा प्रखंड की पूर्व प्रमुख आरती देवी को महिला जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। युवा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सिंहवाड़ा प्रखंड के मुमताज़ अंसारी 'चांदबाबू' को सौंपी गई है।

जिला किसान अध्यक्ष हायाघाट के दिनेश भगत को बनाया गया है। जन सुराज जिला संरक्षक समिति में बेनीपुर से विष्णु देव पासवान, हायाघाट से मोहम्मद शोएब, दरभंगा नगर से डॉक्टर मनोज कुमार झा, डॉक्टर आर.बी. खेतान, डॉक्टर पवन कुमार चौधरी को जगह मिली है।

हायाघाट मुखिया संघ अध्यक्ष राजकुमार चौधरी को दरभंगा सदर अनुमंडल का अध्यक्ष तो वहीं बेनीपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष रमाकांत यादव को बेनीपुर अनुमंडल अध्यक्ष बनाया है। वैद्यनाथ मुखिया को को बिरौल अनुमंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

Mar 19 2024, 16:02

नेपाली महिला से शादी कर फरार पति गिरफ्तार
नेपाली महिला से शादी कर धोखा देकर लंबे समय से फरार चल रहे पति को महिला थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ले में आया है। मामले की अनुसंधानक कुमारी मधुबाला ने दलबल के साथ जाकर गिरफ्तार कर लिया बता दें कि नेपाल देश की रहने वाली संगीता देवी से बाकरगंज, गायत्री मंदिर के पास के रहने वाले गोविंद कुमार ने बीरगंज स्थित मंदिर में शादी कर लिया था। कुछ दिनों तक उसके साथ रहने के बाद गोविंद उसे छोड़कर दरभंगा आ गया था। यहां आने के बाद वह अपना मोबाइल बंद कर लिया।

संगीता देवी काफी इंतजार के बाद लहेरियासराय के बाकरगंज, गायत्री मंदिर स्थित आवास का पता करते हुए पति के घर पहुंच गई। गोविंद नेपाली पत्नी को पहचानने से इंकार कर दिया और घर में घुसने से रोक दिया। संगीता देवी गोविंद के घर के बाहर दो दिनों तक बैठी रही। घटना के संबंध में खबर छपने के बाद महिला थाना की पुलिस ने संज्ञान लिया और मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

20 अगस्त 2023 को मामला दर्ज होने के बात से गोविंद फरार हो गया। संगीता देवी पहले से ही दो बच्चे की मां है और पति को छोड़कर गोविंद के साथ शादी कर ली थी। गोविंद रक्सौल बाजार में प्राइवेट बैंक में काम करता था, जहां दोनों की जान पहचान हुई थी। गोविंद पहले से ही शादीशुदा था, उसे एक बच्ची भी है। पहली पत्नी से प्रेम विवाह किया था।

महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि गोविंद कुमार लंबे समय से फरार चल रहा था। नेपाल देश की रहने वाली महिला संगीता देवी के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था, जिसको लेकर गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार पति को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

Mar 19 2024, 15:57

दरभंगा संसदीय क्षेत्र के 17.74 लाख मतदाता करेंगे मतदान, बनाये गये 1785 मतदान केंद्र
लोकसभा चुनाव को लेकर दरभंगा संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बताया है कि दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 17 लाख 74 हजार 656 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। इसके लिये 1785 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 33 हजार 122 एवं महिला मतदाताओं की संख्या आठ लाख 41 हजार 499 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 35 है। दरभंगा संसदीय क्षेत्र में सेवा मतदाताओं की संख्या 1488 है। इसमें पुरुषों की संख्या 1397 एवं 91 महिला सेवा मतदाता है।

छह विधानसभा क्षेत्र शामिल

जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि जिले के 10 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में से छह गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा शहरी एवं बहादुरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा संसदीय क्षेत्र में आता है। कुशेश्वरस्थान (अजा) एवं हायाघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र समस्तीपुर (अजा) संसदीय क्षेत्र में तथा केवटी एवं जाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मधुबनी संसदीय क्षेत्र में पड़ता है।

नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल को

दरभंगा संसदीय क्षेत्र के लिए अधिसूचना की तिथि 18 अप्रैल है। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। 26 अप्रैल को स्क्रूटनी तथा नाम वापसी की तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गई है। नामांकन दाखिल करने का कार्य सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा।

जिले में मतदाताओं की संख्या 29 लाख से अधिक

जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 29 लाख 19 हजार 406 है।इसमें 15 लाख 35 हजार 515 पुरुष मतदाता, 13 लाख 83 हजार 837 महिला मतदाता एवं 54 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। कुल सेवा मतदाताओं की संख्या 2254 है। इसमें 2116 पुरष सेवा मतदाता एवं 128 महिला सेवा मतदाता हैं

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

Mar 19 2024, 11:20

दरभंगा में महिला से 20 हजार रुपए लूटे
दरभंगा से 20 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। इसमें एक महिला के साथ में ही बैठे व्यक्ति ने 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। महिला ने इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी है। इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने लूट किए व्यक्ति की लगभग पहचान कर ली है बता दें कि दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार वनदेवी नगर स्थित एसबीआई हांटी के पास का मामला है। महिला 20 हजार रुपए की निकासी कर ऑटो से जा रही थी। इसी दौरान उसके बगल में बैठे एक व्यक्ति ने उसका पैसा निकाल लिया। जानकारी के मुताबिक कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के विषहरिया निवासी संजनी देवी पैसा निकालकर ऑटो में बैठी थी।

एक अधेड़ व्यक्ति भी उस ऑटो में बैठा था। इसके बाद महिला अपने साथ आई दो महिला को बुलाने लगी। तब तक साथ बैठे व्यक्ति अचानक ऑटो से उतर गया। जब तक वह कुछ समझ पाती, महिला का पैसा लेकर आरोपी पैदल ही फरार हो गया।

थानाध्यक्ष अमृतलाल बर्मन ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर उस व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। ठगी की शिकार हुई महिला ने भी उस व्यक्ति की पहचान कर ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

Mar 18 2024, 17:06

CHC भवन निर्माण का कार्य अधूरे में लटका
दरभंगा के गौरबौरम प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बघरासी का निर्माण का कार्य पिछले तीन साल से अधूरे में लटका हुआ है। बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन की देख-रेख में बनने वाले इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य की नींव पिछले साल 13 अप्रैल को रखी गई थी। 30 बेड वाले इस सामुदायिक भवन की नींव रखने के बाद भवन निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार ऐसे गायब हुए कि उक्त भवन का प्लिथ भी अब तक तैयार नहीं किया गया है।

बिरौल-गंडौल हाईवे स्थित बघरासी गांव के पास बन रहे इस CHC भवन के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने कोई अधिकारी भी नहीं आ रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर गौड़ाबौराम प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक कुमार ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग सिविल सर्जन के स्तर से की जा रही है।

इसलिए वे इस सबंध में कुछ नहीं बता सकते। वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि पीएचसी और सीएचसी के भवन निर्माण कार्य में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

मालूम हो कि स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में अति पिछड़े गौड़ाबौराम अंचल क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति से लोगों में आशा का संचार हुआ था कि उन्हें अब स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवा मयस्सर होगी। निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार आमोद सिंह ने कहा कि प्रस्तावित स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए पुनरीक्षित प्राक्कलन सरकार को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

Mar 18 2024, 16:58

लोकसभा-चुनाव....राजनीतिक दलों ने सौंपी बीएलए की सूची
दरभंगा 7 संसदीय के 1,785 मतदान केंद्रों पर 17 लाख 74 हजार 656 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 13 मई को करेंगे। चुनाव आयोग ने दो तरह के बीएलए (ब्लॉक लेवल एजेंट) की मान्यता दी है। प्रथम बीएलए की सूची राज्य मुख्य निर्वाचन आयोग को राजनीतिक दलों की ओर से सौंपी जानी है, जबकि द्वितीय बीएलए की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को विधानसभा वार उपलब्ध कराना है।

इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तिथि तय की थी। सभी राजनीतिक दलों की ओर से एक बूथ पांच यूथ, एक बूथ दस यूथ का नारा दिया जा रहा था। इस संसदीय क्षेत्र में कुल 13 राजनीतिक दल अस्तित्व में हैं। इसमें भाजपा, राजद, जदयू, बसपा, सीपीआइ, सीपीएम, आइएनसी, एनसीपी, एनपीपी, टीएमसी, एलजेपीआर, आरएलजेपी, सीपीआइएमएल आदि शामिल हैं।

वर्तमान में सभी बूथों के लिए अधिकांश राजनीतिक दल के पास न तो नंबर वन बीएलए हैं और न ही दूसरे नंबर के (बूथ लेवल एजेंट) बीएलए तैनात किए गए हैं।


दोनों स्तर के बीएलए का स्थान रिक्त

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के उपरांत जिला निर्वाचन कार्यालय को दरभंगा संसदीय क्षेत्र के लिए मात्र तीन राजनीतिक दलों की ओर से बीएलए दो की सूची उपलब्ध करायी।

सौंपी गयी बीएलए की लिस्ट के अनुसार राजद ने सर्वाधिक 1679 बीएलए दो की सूची उपलब्ध करायी है। दूसरे स्थान पर भाजपा है। इसके 1247 बीएलए की सूची है। जदयू के बीएलए की संख्या 625 है।

अन्य राजनीतिक दलों ने इसकी सूची जिला निर्वाचन को उपलब्ध नहीं करायी है। इस क्षेत्र में लोकसभा चुनाव कराने के लिए वर्तमान में कुल 1785 मतदान केंद्र हैं। पुनरीक्षण अवधि में राजनीतिक दलों द्वारा अधिकृत व बीएलए दो की जो सूची सौंप गई है, उसमें कई मतदान केंद्रों के लिए अभी तक दोनों स्तर के बीएलए का स्थान रिक्त है।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

Arfa

Mar 18 2024, 16:45

दरभंगा में कई शिक्षकों के बदले गए स्कूल, नियमानुसार वेतन निर्धारण करने का आदेश
दरभंगा जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत बेसिक ग्रेड के 409 शिक्षकों को स्नातक शिक्षक के पद पर प्रमोशन दया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी की स्थापना शाखा ने जिला प्रारंभिक शिक्षक स्थापना समिति में लिए गए निर्णय के आलोक में शिक्षकों को प्रमोशन देते हुए नये विद्यालय में पदस्थापित किया है। स्नातक योग्यता रखने वाले प्रमोटेड शिक्षकों को योगदान की तिथि से स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक कला/ विज्ञान के पद पर वेतनमान सहित पदस्थापित किया गया है।

शिक्षकों का नियमानुसार वेतन निर्धारण करने का आदेश

इन्हें उच्चतर पद का वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं देय होगी। डीइओ समर बहादुर सिंह एवं स्थापना डीपीओ संदीप रंजन के संयुक्त आदेश से प्रमोटेड शिक्षकों के पदस्थापन संबंधित आदेश जारी किया गया है। आदेश में चिह्नित मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल को इन शिक्षकों का नियमानुसार वेतन निर्धारण करते हुए स्थापना डीपीओ ऑफिस में प्रपत्र उपलब्ध कराने को कहा गया है।

प्रखंडों में इतने शिक्षकों के लिए आदेश

आपको जानकारी हो कि कुशेश्वर स्थान के 4, बहेरी के 45, हनुमाननगर के 19, हायाघाट के 9, कुशेश्वर स्थान पूर्वी के 5, गौरबौराम के 14, बिरौल के 13, घनश्यामपुर के 9, मणिगाछी के 13, तरडीह के 14, अलीनगर के 15, बेनीपुर के 18, दरभंगा सदर के 15, सिघवारा के 34, केवटी के 21, बहादुरपुर के 27, हायाघाट के 15, जाले के 18 सहित कई विद्यालय के शिक्षकों के लिए आदेश जारी किया गया है

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट